How to Start T Shirt Printing Business 2023: टी शर्ट प्रिंटिंग व्यापार Profit

टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करें How to Start T Shirt Printing Business Plan in hindi

आज के समय में कोई भी व्यक्ति बेहतर से बेहतर डिजाईन की टी शर्ट पहनना चाहता है. इस समय कई कपड़ों की कंपनी सिर्फ प्रिंटेड स्टाइलिश टी शर्ट बेच कर बाज़ार में छा चुकी हैं. अलग अलग तरह के रंग और नए डिजाईन के टी शर्ट बेचकर आप भी अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं. यहाँ पर इसी व्यापार के विषय में विस्तार से बताया जा रहा है.

T Shirt Printing

टी शर्ट प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें How to Start T Shirt Printing Business in hindi

टी शर्ट प्रिंटिंग के लिए आवश्यक सामग्री (Raw Materials for T – Shirt Printing)

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आवाश्यक सामग्रियां, उसकी कीमत और खरीदने के तरीके के बारे में दर्शाया जा रहा है.  

  1. टेफ़लोन शीट :
  1. सब्लिमेशन टेप :
  1. सब्लिमेशन प्रिंटर :
  1. स्याही :
  1. टी शर्ट :

टी शर्ट प्रिंटिंग के लिए मशीनरी (T – Shirt Printing Machine for T Shirt Printing Business)

15 बाई 15 का प्रिंटिंग मशीन. इस मशीन से हर साइज़ की टी शर्ट और हर तरह के कपड़ों की टीशर्ट जैसे पोलीस्टर, पोलीकॉटन, नायलॉन, सिल्क आदि पर भी प्रिंट किया जा सकता है.

  • क़ीमत: टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन की कीमत लगभग 12000 रूपए की होती है. यदि आप और बेहतर क्वालिटी की मशीन चाहते हैं, तो मशीन की क़ीमत बढ़ सकती है.
  • कहाँ से ख़रीदें : इसे खरीदने के लिए दिए गये लिंक पर जाएँ: https://dir.indiamart.com

टी शर्ट प्रिंटिंग की प्रक्रिया (T Shirt Printing Business Process)

टी शर्ट प्रक्रिया बहुत सरल है, इसके लिए निम्न बातों पर ध्यान दें.   

  • सबसे पहले 15 बाई 15 टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन को इलेक्ट्रिसिटी से चालू करें.
  • इसके बाद इसका टेम्परेचर सेट करना होता है.
  • इसके बाद सब्लिमेशन प्रिंटिंग पेपर पर छपा हुआ, डिजाईन टी शर्ट पर रखें और उसे सब्लिमेशन टेप से सटा दें.
  • इसके बाद इस टी शर्ट को मशीन में अन्दर टेल्कान शीट पर रख दें.
  • इसके बाद आप मशीन बंद करके 70 सेकंड की टाइमिंग सेट कर दें. 70 सेकंड के बाद डिजाईन टी शर्ट पर छप जाता है.
  • इस तरह आपके हाथ टी शर्ट छप कर आ जाता है.

प्रिंटिंग में लगने वाला समय ( Printing Time)  

2 मिनट के अंदर 1 टी शर्ट बन के आपके हाथ में पहनने के लिए आ जाती है. इस प्रिंट की खास बात ये है कि ये कभी भी कपडे से निकलता नहीं है.

प्रिंटिंग के लिए स्थान की आवश्यकता (T Shirt Printing Business Required Place)

इस व्यापार के लिए बहुत कम स्थान जैसे एक कमरे की आवश्यकता पड़ती है. इसी वजह से आप इसे घर से भी शुरू कर सकते हैं.

व्यापार शुरू करने के लिए कुल लागत (T – Shirt Printing Business Cost)

इस व्यापार को शुरू करने के लिए कुल लागत लगभग रू 42,000 की आती है. इन पैसों में टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन, टेफ़लोन शीट, सब्लिमेशन टेप, सब्लिमेशन पेपर प्रिंट, प्रिंटर, इंक, टी शर्ट सब आ जाएगा.

टी शर्ट प्रिंटिंग व्यापार में लाभ (T – Shirt Printing Business Profit)

इस व्यापार में 90 रूपए के टी शर्ट पर प्रिंट करने पर एक टी शर्ट पर कुल 110 रूपए की लागत आती है. जिस टी शर्ट को बाज़ार में 200 से 220 रूपए में बेचा जा सकता है.

प्रिंटेड टी शर्ट की पैकेजिंग (T – Shirt Packaging)

टी शर्ट बन कर तैयार हो जाने के बाद आपको इसके पैकेजिंग का ध्यान देना होता है. इसके लिए आप अपने पैकेट्स तैयार कर सकते हैं. इस पैकेट पर टी शर्ट की साइज़, उसका रंग और चाहे तो अन्दर की डिजाईन को भी छाप सकते हैं. इसके अलावा डिजाईन को आकर्षक बनाने के लिए बड़े बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार की तस्वीरों का भी प्रयोग कर सकते हैं.

टी शर्ट प्रिंटिंग व्यापार के लिए मार्केटिंग (T – Shirt Printing Business Marketing Plan)

यह व्यापार पूरी तरह से डिजाईन पर आश्रित है. अतः जितने नए नए और आकर्षक डिजाईन आप बाज़ार में लायेंगे आपका ब्रांड उतना ही बिकेगा. इसके लिए आप विशेष तौर पर एक डिज़ाइनर को काम पर रख सकते हैं, जो आपको नए नए डिजाईन बना कर देगा अथवा आप बनी डिजाईन ख़रीद भी सकते हैं. एक बार आपको डिजाईन के बारे में पता चल गया तो आप बहुत आराम से एडोब फोटोशोप अथवा इसी तरह के अन्य प्रोग्राम की मदद से डिजाईन बना सकते हैं. इसके बाद आप अपना ख़ुद का एक स्टोर खोल कर अपनी बनायी हुई डिजाईन की टी शर्ट बेच सकते हैं. इसके अलावा शहर के अन्य रेडीमेड दुकानों पर भी अपना टी शर्ट बेच सकते हैं, किन्तु यदि आप अपने स्टोर से अपनी बनायी हुई टी शर्ट बेचें तो इसमें ज्यादा मुनाफा प्राप्त होगा. इन सबके अलावा आप अपने डिजाईन्ड टी शर्ट को ई कॉमर्स वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं. फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्नेप डील, मिन्त्रा आदि के साथ बात करके आप टी शर्ट बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं. आप चाहें तो अपने ब्रांड के नाम से अपनी ख़ुद की वेबसाइट बना कर भी टी शर्ट बेच सकते हैं.

अन्य नए व्यापर शुरू करने के तरीके जानने के लिए पढ़े:

7 thoughts on “How to Start T Shirt Printing Business 2023: टी शर्ट प्रिंटिंग व्यापार Profit”

  1. I am interested in t shirt printing machine…but first I want to see live (if possible) and buy all the products directly by you and not by online.

    Reply

Leave a Comment