बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कैसे करें, दुकान, सप्लायर, प्राइस लिस्ट (Building Material Business, Plan, Investment, Profit, Suppliers in Hindi)
पिछले कुछ सालों से देखा जा रहे हैं कि भारत में कंस्ट्रक्शन का काम बहुत अधिक बढ़ गया है. इसका एक मुख्य कारण यह है कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा शुरू की गई आवास योजना से करोड़ों गरीब लोगों के पक्के घर का निर्माण कार्य हुआ है. इसके अलावा आज के समय में अन्य बहुत से लोग भी अपना नया घर बनवा रहे हैं. ऐसे में जिस बिज़नेस की सबसे ज्यादा कमाई हुई हैं, वह है बिल्डिंग मटेरियल का व्यापार. जी हां लोगों को अपने घर बनवाने के लिए विभिन्न मटेरियल एवं उपकरणों की आवश्यकता होती है. ऐसे में ये मटेरियल लोगों को उपलब्ध करने वाले लोग बहुत मुनाफा कमाते हैं. ये मुनाफा आप भी बहुत आसानी से कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ जानकारी की आवश्यकता होगी, जिसे हम इस लेख के माध्यम से आप तक पहुँचा रहे हैं. कृपया इस लेख को अंत तक पढ़िये.
Table of Contents
बिल्डिंग मटेरियल का व्यापार क्या है
जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि किसी बिल्डिंग या घर का निर्माण कार्य करने में जिन चीजों की आवश्यकता होती हैं, उसका व्यापार बिल्डिंग मटेरियल का व्यापार कहलाता है. जो लोग इसका व्यापार कर रहे हैं उनसे लोग संपर्क करके अपने घर का निर्माण करने के लिए मटेरियल खरीदते हैं. इससे बिल्डिंग मटेरियल का व्यवसाय करने वाले लोगों को बहुत फायदा होता है.
गैस एजेंसी का बिज़नेस दे सकता है आपको करोड़ों की कमाई करने का बेहतरीन मौका, ऐसे ले सकते हैं एजेंसी.
बिल्डिंग मटेरियल क्या होते हैं
किसी भी बिल्डिंग या घर का निर्माण करने में बहुत सी चीजों की आवश्यकता होती हैं जिसमें से मुख्य हैं –
- बालू
- गिट्टी
- ईंट
- सीमेंट
- लोहा
- बल्ली
- सीढ़ी
- एवं कुछ मशीनें आदि.
बिल्डिंग मटेरियल कहां से खरीदें
बिल्डिंग मटेरियल आपको मुख्य रूप से मटेरियल का निर्माण करने वाली कंपनी से प्राप्त हो सकता है. इसके लिए आपको अलग अलग कंपनियों से समोप्र्क करना होगा जैसे कि सीमेंट बनाने वाली कंपनी, लोहा बनाने वाली कंपनी, ईंट बनाने वाली कंपनी आदि इसी तरह से और भी. इसके अलावा गिट्टी एवं बालू जैसी चीजें आपको क्रेशर जैसी जगहों से मिल सकती हैं. आपको इसकी एक सूची तैयार करनी होगी कि आपको ये सभी चीजें कितनी और कहाँ लेनी है. इसके बाद आप उनसे सम्पर्क करके सभी चीजें इकठ्ठी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप अपने कुछ प्रतिस्पर्धियों से भी संपर्क कर सकते हैं जिससे आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि वे सामान कहां से और कितने में खरीदते हैं इससे आपको सही दाम में सामान लेने में आसानी होगी.
पीवीसी पाइप बनाने का बिज़नेस शुरू करने कर सकते हैं अच्छी कमाई, जानें कैसे शुरू कर सकते हैं ये बिज़नेस.
बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस के लिए आवश्यक लोकेशन
बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस करने के लिए आपको बहुत बड़े एरिया कि आवश्यकता होगी. आपको यह बिज़नेस ऐसी जगह पर शुरू करना होगा. जहां पर बड़े – बड़े ट्रक एवं ट्रेक्टर जैसे वाहनों का आवागमन अच्छे से हो सके. क्योंकि बिल्डिंग मटेरियल्स को लाने ले जाने का काम इन्ही के द्वारा किया जायेगा. यदि आपके पास इतनी जमीन है तो आप इस बिज़नेस को वहीँ शुरू करें नहीं तो इसके लिए आपको किराये से जगह लेनी होगी.
बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस में ट्रांसपोर्ट का प्रबंध
आपको कंपनी से माल अपने पास मंगवाने एवं माल को ग्राहक तक पहुँचाने के लिए ट्रांसपोर्ट का प्रबंध करना होगा. इसके लिए आपको ट्रेक्टर या ट्रक किराये पर लेने की आवश्यकता होगी. इसके लिए आप ट्रांसपोर्ट बिज़नेस करने वाली कंपनी से भी संपर्क कर सकते हैं. किरायें पर ट्रांसपोर्ट का प्रबंध करना बेहतर होगा क्योंकि इसमें आपको कम खर्च करना होगा.
आयात निर्यात का बिज़नेस करने से होती हैं जबरदस्त कमाई, जानें क्या – क्या आवश्यक होती हैं इस बिज़नेस को शुरू करने में.
बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस के लिए लाइसेंस
किसी बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको पास औथौरिटी द्वारा जारी किया हुआ लाइसेंस होना आवश्यक है. आप अपने इस बिज़नेस के लिए एमएसएमई के तहत उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है. जिससे आपको अपने बिज़नेस के लिए लोन लेना हैं तो वह आपको आसानी से मिल सकेगा. इसके अलावा आपको ट्रेड लाइसेंस एवं जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना भी आवश्यक होगा. ये सभी लाइसेंस प्राप्त होने पर ही आपका बिज़नेस कानूनी रूप से सही माना जायेगा, नहीं तो आपका यह बिज़नेस गैर कानूनी होगा पर इससे आपको आगे काफी परेशानी हो सकती है.
बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस में कुल लागत
इस बिज़नेस को शुरू करने में लागत की बात करें तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आप इस व्यवसाय को किस स्तर पर शुरू करना चाहते हैं. यदि आपको इसे छोटे स्तर पर शुरू करना है, तो इसके लिए आपको केवल 10 से 15 लाख रूपये का निवेश करना होगा. इसके लिए जरुरी नहीं है कि आप सभी बिल्डिंग मटेरियल को स्टॉक करें. आप किसी भी एक मटेरियल का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं जैसे ईंट बनाने का व्यवसाय, सीमेंट डीलरशिप आदि. लेकिन यदि आप बड़े स्तर पर बिज़नेस शुरू कर रहे हैं, तो आपको इसके लिए कम से कम 50 लाख तक का निवेश करना पड़ सकता है.
हार्डवेयर की दुकान शुरू करके कमा सकते हैं बेहतरीन मुनाफा, जानें कैसे खोल सकते हैं ये दुकान.
बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस के लिए कमर्चारी
यह एक ऐसा व्यवसाय हैं जिसे आप अकेले शुरू नहीं कर सकते हैं. आपको इसके लिए कुछ व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ेगी. आप उन्हें नौकरी पर रख सकते हैं इसके लिए आपको उन्हें कुछ वेतन निश्चित करके देना होगा. ये माल को एक स्थान से दुसरे स्थान में पहुँचाने, गाड़ी में लोड करने एवं स्टॉक करके रखने में आपकी मदद करेंगे.
बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस की मार्केटिंग
आपने अपने बिज़नेस की शुरुआत तो कर ली अब बारी आती हैं इसके प्रचार की. जी हां जब तक आप इसका प्रचार नहीं करेंगे, तो आपके बिज़नेस के बारे में जानकारी लोगों तक कैसे पहुंचेगी. इसलिए आपको अपने बिज़नेस का विज्ञापन करना होगा. इसके लिए आप न्यूज़पेपर में ऐड दें, पम्पप्लेट छपवायें. चाहे तो सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को अपने बिज़नेस के बारे में जानकारी दें.
मार्केटिंग के विभिन्न तरीके अपने बिज़नेस को शुरू करते समय अपनाएं.
बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस में ग्राहक तक पहुँच
जब आप इस बिज़नेस जो शुरू कर रहे हैं तो आपको ये देखना होगा कि आपको ग्राहक कैसे मिलेंगे. इसके लिए पहले तो आपको अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करनी होगी ताकि लोगों को आपके बिज़नेस के बारे में पता चले, और दूसरा यह कि जब आप किसी ग्राहक को सामान बेचने तो शुरुआत में उसे बाजार मूल्य से सस्ते दाम में सामान बेचें. इससे आपके ग्राहक बढ़ेंगे, और आपको अच्छा मुनाफा होगा.
बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस में लाभ
यह बिज़नेस इन दिनों काफी मुनाफे वाला बिज़नेस साबित हो रहा है. यदि आप इस बिज़नेस को अच्छे से एवं कानून के दायरे में रहकर शुरू करते हैं, तो आपको इससे अच्छा मुनाफा मिल जायेगा. शुरुआत में आप इससे लाखों रूपये कमाएंगे लेकिन आगे जाकर यही बिज़नेस आपकी करोड़ों की कमाई भी करा सकता है.
मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलिंडर बिज़नेस इन दिनों दे रहा है करोड़ों की कमाई करने का अवसर, जानें कैसे शुरू कर सकते हैं ये बिज़नेस.
अतः यदि आप इन दिनों सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस बिज़नेस का विकल्प आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. क्योंकि इस बिज़नेस से मुनाफा भी बहुत हो रहा है.
FAQ
Q : बिल्डिंग मटेरियल कौन – कौन से होते हैं ?
Ans : बालू, ईंट, गिट्टी, लोहा, सीमेंट, बल्ली आदि.
Q : बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें ?
Ans : आपको सबसे पहले योजना बनाकर उन कंपनियों से संपर्क करना होगा जो ये मटेरियल बनाते हैं इसके बाद आप लाइसेंस प्राप्त करने इस बिज़नेस कि शुरुआत कर सकते हैं.
Q : बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस में कितनी लागत लगेगी ?
Ans : कम से कम 10 से 15 लाख रूपये.
Q : बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस में पूँजी की व्यवस्था कैसे करें ?
Ans : बैंक से लोन ले सकते हैं.
Q : बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस में कितनी कमाई होती है ?
Ans : करोड़ों में
अन्य पढ़ें –