सीमेंट ग्रिल बनाने का बिज़नेस 2023 शुरू करें | Cement Grill Manufacturing Business in Hindi

सीमेंट ग्रिल बनाने का बिज़नेस शुरू करें, क्या है, प्लान, आईडिया, मशीन, प्लांट, प्रोसेस, बनाने का तरीका, लागत, लाभ, प्रॉफिट, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, मार्केटिंग (Cement Grill Manufacturing Business in Hindi) (Machinery, Making Process, Idea, Plant, Investment, Profit, License, Registration, Marketing)

आज के समय में बड़े पैमाने पर घरों में एवं बिल्डिंगों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। सीमेंट ग्रिल में रोशनी के लिए और हवा के आवागमन के लिए बीच में छेद मौजूद होते हैं। इसलिए रोशनदान के तौर पर घरों में और बिल्डिंगों में इसका इस्तेमाल खिड़कियों की जगह पर किया जा रहा है। यह बारिश आने से भी रोकता है और कमरे में रोशनी और हवा का आवागमन भी बना करके रखता है। इसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए सीमेंट ग्रिल का बिजनेस करना फायदेमंद माना जा सकता है। इसीलिए इस लेख में आपको सीमेंट ग्रिल बिजनेस क्या है और सीमेंट ग्रिल बिजनेस कैसे स्टार्ट करें, इसके बारे में इंफॉर्मेशन दी जा रही है।

cement grill manufacturing business in hindi

Table of Contents

सीमेंट ग्रिल बनाने का व्यवसाय क्या है (What is Cement Grill Manufacturing Business)

सीमेंट ग्रिल बिल्कुल जाली जैसा दिखाई देता है और यह अलग-अलग आकार में होता है। इसकी मोटाई की बात करें तो यह 2.5 सेंटीमीटर से कम मोटा नहीं होता है। इसे तैयार करने के लिए सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है और इसके बीच में से आसानी से हवा भी पास हो सकती है, साथ ही रोशनी भी आ और जा सकती है। मजबूत सीमेंट से निर्मित होने के कारण यह काफी स्ट्रांग होता है। इसीलिए यह आसानी से बरसात, धूप और सर्दी में भी टिका रहता है। यह इतना मजबूत होता है कि छोटे मोटे जानवर भी इसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हैं। जब ग्राहक लकड़ी के या फिर स्टील की जाली को खरीदने के लिए जाते हैं, तब वह जाली काफी महंगी मिलती है क्योंकि वर्तमान में स्टील के दाम भी बढ़ चुके हैं और लकड़ियों के दाम भी बढ़ चुके हैं परंतु बात करें अगर सीमेंट ग्रिल की तो यह लकड़ी और स्टील की जाली से काफी सस्ते मिलते हैं। इसलिए धीरे-धीरे जो लोग सीमेंट ग्रिल के बारे में जान रहे हैं, वह इसका इस्तेमाल अपने घरों में कर रहे हैं। इसीलिए बिजनेस के तौर पर जब सीमेंट ग्रिल बनाने का बिजनेस स्टार्ट किया जाता है, तो उसे सीमेंट ग्रिल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कहते हैं। इस बिजनेस में भविष्य में अपार संभावनाएं हैं। इसलिए कोई व्यक्ति अगर इस बिजनेस में आना चाहता है तो उसे सीमेंट ग्रिल बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

सीमेंट ग्रिल की बिक्री की संभावना (Cement Grill Business Scope)

ऊपर हमने आपको इस बात की जानकारी दी कि सीमेंट ग्रिल का इस्तेमाल घरों एवं इमारतों के निर्माण से संबंधित है क्योंकि जैसे जैसे घर बनाने की प्रक्रिया में तेजी आ रही है, वैसे वैसे सीमेंट ग्रिल का भी इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है। लकड़ी, स्टील एवं बाजार में जो अन्य दूसरी जालियां मिलती हैं, वह काफी महंगी मिलती है परंतु सीमेंट ग्रिल लकड़ी, स्टील की तुलना में देखा जाए तो सस्ती ही मिलती है, साथ ही यह उनसे मजबूत भी होती हैं। इसके अलावा सीमेंट ग्रिल अलग-अलग साइज में और अलग-अलग आकार में उपलब्ध होती है। इसीलिए कस्टमर के द्वारा सीमेंट ग्रिल को काफी ज्यादा घरों में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसकी वजह से इंडिया के कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर सीमेंट ग्रिल की डिमांड भारी मात्रा में पैदा हो रही है जिनमें से बिहार मुख्य राज्य है, जहां पर 1 साल में 1 करोड़ वर्ग फुट की खपत हो रही है परंतु खपत के अनुसार प्रोडक्शन नहीं हो पा रहा है। इसलिए जो भी व्यक्ति पहले से ही सीमेंट ग्रिल बिजनेस को कर रहे हैं वह इसका मुंह मांगा दाम प्राप्त कर रहे हैं। इसीलिए बिहार में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से भी सीमेंट ग्रिल भेजी जा रही है। ऐसे में इसकी बिक्री की संभावना काफी तगड़ी है।

सीमेंट ग्रिल निर्माण बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start Cement Grill Manufacturing Business)

इस बिजनेस को जो भी व्यक्ति चालू करना चाहता है, उसे हम बता दें कि इस बिजनेस की मुख्य बात यह है कि इसमें आपको किसी भी भारी मशीन को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि इस बिजनेस में जो कच्चा माल लगता है वह बालू और सीमेंट ही होता है। इसलिए आपको आसानी से बालू और सीमेंट जैसा कच्चा माल अपने घर के आस-पास में ही प्राप्त हो जाएगा। हालांकि बिजनेसमैन को स्टार्टिंग में लोकल लेवल पर डिमांड को देखते हुए ही बिजनेस का संचालन करने की जरूरत होती है। इसीलिए व्यक्ति को अच्छे से बिजनेस से संबंधित रिसर्च को करना चाहिए। इसलिए नीचे आपको हम यह बता रहे हैं कि सीमेंट ग्रिल निर्माण बिजनेस कैसे स्टार्ट किया जा सकता है।

लोकल लेवल पर रिसर्च करें (Research Local Level)

लोकल लेवल पर डिमांड को देखते हुए सीमेंट ग्रिल बिजनेस की छोटी इकाइयो को स्थापित किया जाता है क्योंकि जब इस बिजनेस को स्टार्ट किया जाता है तब बिजनेसमैन के पास अपने प्रोडक्ट को दूर तक भेजने के लिए ना तो गाड़ियां होती हैं ना ही पैसे होते हैं। ऐसे में अगर बिजनेसमैन लोकल लेवल पर ही अपने प्रोडक्ट को बेचने का जुगाड़ कर लेता है तो वह आसानी से शुरुआत में प्रॉफिट कमा सकता है। इसलिए आपको सबसे पहले तो लोकल लेवल पर रिसर्च करके यह पता करना है कि आपके आसपास के इलाके में जो लोग घर बनवा रहे हैं क्या वह घरों में सीमेंट की जाली लगाना पसंद करेंगे अथवा नहीं। इन सभी जानकारियों को आसानी से आप अपने एरिया में रहने वाले घर बनाने वाले मिस्त्री से पता कर सकते हैं या ठेकेदार, कांट्रेक्टर अथवा प्रॉपर्टी डीलर या फिर रियल एस्टेट कंपनी में काम करने वाले किसी व्यक्ति से पता कर सकते हैं।

जगह की व्यवस्था करें (Location)

अब क्योंकि आपने सीमेंट ग्रिल बिजनेस स्टार्ट करने का मन बना ही लिया है, तो इसके लिए आपको जगह की भी आवश्यकता पड़ेगी। सामान्य तौर पर हमने यह देखा है कि इस बिजनेस को करने के लिए बिजनेसमैन के पास 800 से लेकर के 1200 स्क्वायर फुट की जगह होनी चाहिए। क्योंकि बिजनेस को जब स्थापित किया जाता है, तब उसमें इन्वेंटरी के लिए भी जगह चाहिए होती है, साथ ही लेबोरेटरी और मैन्युफैक्चरिंग के लिए जगह और जनरेटर सेट अप के लिए भी जगह की आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा बिजनेसमैन को एक छोटे से ऑफिस की भी आवश्यकता पड़ती है, जहां पर वह बैठ सके और आने वाले कस्टमर से डीलिंग कर सके। इस प्रकार इन सभी कामों के लिए 800 स्क्वायर फुट से लेकर के 1200 स्क्वायर फुट की जगह पर्याप्त होती है। अगर व्यक्ति के पास अपनी खुद की जगह नहीं है तो वह किसी दूसरे व्यक्ति की जगह को भाड़े पर ले सकता है। हालांकि व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जगह चाहे अपनी हो या फिर दूसरे की हो वहां पर बिजली, पानी और सड़क की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।

लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कराएँ (License and Registration)

हमारी रिसर्च के अनुसार सीमेंट ग्रिल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए किसी स्पेशल लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है परंतु यह भी सच है कि इसका इस्तेमाल घरों के निर्माण और इमारतों के निर्माण में होता है। इसीलिए आपको सीमेंट ग्रिल की क्वालिटी से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना है। इसलिए हो सकता है कि गवर्नमेंट के द्वारा बीआईएस स्पेसिफिकेशन को निर्धारित किया गया हो। इसीलिए बिजनेसमैन को उसी के मानदंडों के अनुसार सीमेंट ग्रिल को तैयार करना चाहिए। हालांकि जहां तक हमने यह भी देखा है कि अधिकतर बिजनेस को स्टार्ट करने के पहले बिजनेसमैन को अपने बिजनेस को प्रोपराइटरशिप के तहत रजिस्टर करवाना चाहिए, साथ ही उसे स्थानीय नगरपालिका से एनओसी सर्टिफिकेट भी प्राप्त करना चाहिए। इसके अलावा उसे अपना जीएसटी लाइसेंस भी प्राप्त करना चाहिए, ताकि बिजनेस को करने में उसे किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो। अगर व्यक्ति गवर्नमेंट की विभिन्न योजनाओं का फायदा प्राप्त करना चाहता है, तो उसे अपने बिजनेस को एमएसएमई डाटा बैंक में भी अवश्य पंजीकृत करवाना चाहिए।

मशीन खरीदें (Machinery)

हमने ऊपर ही आपको इस बात को भी बताया था कि आपको सीमेंट ग्रिल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए ज्यादा भारी मशीनों को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है परंतु कुछ ऐसी छोटी मशीनें है, जिसे आपको अवश्य खरीदना पड़ेगा, क्योंकि इसमें अलग-अलग मशीनों का इस्तेमाल होता है, वह मशीनें कौन सी है, नीचे आपको उसकी लिस्ट दी गई है।

  • लोहे के मोल्ड या फ्रेम
  • लकड़ी के तख्ते
  • कंक्रीट मिक्सर
  • मोटर और स्टार्टर के साथ वाइब्रेटर
  • करिंग टैंक
  • पॉल्यूशन कंट्रोल साधन
  • अन्य टूल एवं उपकरण 

बिजनेसमैन को चाहिए कि वह मशीनों की खरीददारी करने से पहले मार्केट में मशीनों की कितनी कीमत है इसके बारे में भी जानकारी हासिल कर ले, साथ ही मशीनों के सप्लायर के बारे में भी जानकारी हासिल कर ले और उसके बाद ही वह अपने बजट के हिसाब से मशीनों की खरीदारी करें।

कच्चा माल (Raw Material)

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए कुछ कच्चे माल की भी जरूरत पड़ती है जो कि आसानी से आपको आपके घर के आस-पास में ही मिल जाएगी। कच्चे माल के तौर पर आपको निम्न चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।

  • पोर्टलैंड सीमेंट
  • बजरी/रेता
  • माइल्ड स्टील रॉड एवं तार
  • अन्य सामग्री

जरूरी स्टाफ नियुक्त करें (Required Staff)

ऊपर बताई गई मशीनों और साधनों की सहायता से सीमेंट ग्रिल को बनाने के लिए आपको कौशल वाले मशीन ऑपरेटर की भी जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको सीमेंट जाली का निर्माण करने के लिए जो मानक तय किए गए हैं, उसी मानक के हिसाब से सीमेंट जाली बनाने के लिए एक्सपीरियंस वाले इंजीनियर की भी जरूरत पड़ेगी। इसलिए बिजनेसमैन को चाहिए कि वह कुछ स्टाफ को अपनी कंपनी में अवश्य नियुक्त कर ले, जो कच्चे माल को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने में सहायक साबित हो, साथ ही दस्तावेज से संबंधित काम को करने के लिए ऑफिस में एक कर्मचारी को भी नियुक्त कर ले। सीमेंट ग्रिल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस मे बिजनेसमैन को एक सुपरवाइजर, 1 प्लांट ऑपरेटर, 1 हेल्पर, 1 सिक्योरिटी गार्ड जितने कर्मचारियों को रखना चाहिए। हालांकि बिजनेस के लेवल के हिसाब से वह कर्मचारियों की संख्या को घटा भी सकता है और बढा भी सकता है।

सीमेंट ग्रिल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की जानकारी (Cement Grill Manufacturing Business Detail)

सीमेंट ग्रिल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में अभी तक किसी एडवांस टेक्नोलॉजी के द्वारा प्रोडक्शन नहीं किया जा रहा है। हालांकि इसकी जो डिजाइन होती हैं उसके लिए कुछ टेक्निक अवश्य डिवेलप की गई है। हालांकि इनका इस्तेमाल घरों में और इमारतों में वेंटिलेशन के लिए किया जाता है। इसीलिए इनकी क्वालिटी अच्छी होना बहुत ही जरूरी होता है। सीमेंट ग्रिल को तैयार करने के लिए सांचे से चलने वाली कंक्रीट मशीन और लकड़ी के अलग-अलग सांचे की जरूरत होती है, जिसके अंतर्गत सबसे पहले सांचे में मिट्टी का तेल डाला जाता है, ताकि सांचा चिकना हो जाए। उसके बाद रेत और सीमेंट को आपस में 1:3 के अनुपात में मिक्स करके कंक्रीट मिक्सर में डाला जाता है, साथ ही उसमें पानी भी डाल दिया जाता है और उसका मिक्सचर तैयार कर लिया जाता है। अब तैयार हुए मिक्सचर को सांचे में डाल दिया जाता है और फिर सांचे को धूप में सुखाने के लिए रख दिया जाता है। इसे सूखने में 3 दिन से लेकर के 4 दिन का समय लगता है। उसके बाद सांचे को अलग कर दिया जाता है और सीमेंट ग्रिल को पानी के द्वारा तराई मारी जाती है जिससे वह और भी मजबूत हो जाता है। इसके बाद यह बेचने के लिए तैयार होता है।

सीमेंट ग्रिल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में निवेश (Investment)

इस बिजनेस को करने में किसी भी प्रकार की हैवी मशीन को खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि बिजनेस को करने के लिए अभी तक ज्यादा कुछ खास एडवांस टेक्नोलॉजी विकसित नहीं की गई है। इसलिए इन्वेस्टमेंट के तौर पर इसमें व्यक्ति को कम पैसे ही इन्वेस्टमेंट करने पड़ते हैं। एक अंदाज के अनुसार अगर कोई बिजनेसमैन छोटे लेवल पर सीमेंट ग्रिल बनाने का बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है, तो वह आसानी से इस बिजनेस को ₹2,00000 से लेकर के ₹4,00000 में स्टार्ट कर सकता है। अगर बिजनेसमैन ऐसी किसी जगह पर है, जहां पर सीमेंट ग्रिल की डिमांड भारी मात्रा में है, तो उसे बड़े लेवल पर बिजनेस को स्टार्ट करना पड़ेगा, जिसके लिए उसे तकरीबन ₹5,00000 से लेकर ₹9 लाख तक की पूंजी लगानी पड़ेगी। इस प्रकार बिजनेस के स्तर के हिसाब से इन्वेस्टमेंट कम या फिर अधिक हो सकता है।

सीमेंट ग्रिल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में फायदा (Profit)

बिजनेसमैन को सीमेंट ग्रिल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के द्वारा कितना प्रॉफिट हो सकता है, यह तो इसी बात पर आधारित है कि बिजनेसमैन के द्वारा सीमेंट ग्रिल का दाम कितने रुपए तय किया जाता है और वह कितना अधिक सीमेंट ग्रिल को सप्लाई कर सकता है, क्योंकि दाम के हिसाब से और सप्लाई के हिसाब से ही फायदे का कैलकुलेशन किया जाता है। इस प्रकार व्यापारी को इसके बारे में सटीक जानकारी तभी पता चलेगी, जब वह बिजनेस को स्टार्ट करने के बाद सीमेंट ग्रिल का दाम तय करेगा और उसे बेचना चालू करेगा।

सीमेंट ग्रिल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की मार्केटिंग (Marketing)

इस बिजनेस की मार्केटिंग आप अपने इलाके के हिसाब से कर सकते हैं। अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं, तो आप बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए अपने दोस्तों को कह सकते हैं या फिर ग्रामीण इलाके में जो छोटे चौराहे होते हैं, वहां पर आप थोड़े से पैसे खर्च करके अपने बिजनेस का बोर्ड लगवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी दुकान के छोटे-छोटे बोर्ड भी ग्रामीण इलाके में लगे हुए खंबे पर लगवा सकते हैं। इससे लोग आपके बिजनेस के बारे में जानने लगेंगे। वहीं अगर आप शहरी इलाके में रहते हैं तो आप चौराहे पर बिजनेस का बोर्ड लगवा सकते हैं, साथ ही अखबारों में भी अपने बिजनेस की एडवर्टाइजमेंट दे सकते हैं। इसके अलावा आप व्हाट्सएप स्टेटस पर भी सीमेंट ग्रिल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में स्टेटस लगा सकते हैं। आप चाहे तो शहरों में चलने वाली रिक्शा के पीछे भी अपने बिजनेस की एडवर्टाइजमेंट करवा सकते हैं। इस प्रकार अलग-अलग प्रकार की मार्केटिंग करके आप अपने बिजनेस के बारे में लोगों को बता सकते हैं। इससे आपको अधिक से अधिक सीमेंट ग्रिल खरीददार मिलेंगे।

सीमेंट ग्रिल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में जोखिम (Risk)

इस बिजनेस में जोखिम तो कोई खास तौर पर नहीं होता है परंतु एक बात है कि आप इस बिजनेस को पैसे कमाने के लिए ही स्टार्ट करेंगे। इसलिए अगर आप आवश्यक रिसर्च करके बिजनेस को चालू करते हैं तो आपको घाटा होने की संभावना काफी कम ही है। किसी भी बिजनेस में घाटा तभी होता है जब उत्पादित हुए प्रोडक्ट की बिक्री नहीं हो पाती है। इसलिए बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले ही आपको कुछ ऐसे लोगों से मिलना है या फिर दुकानदारों से मिलना है, जिन्हें आप सीमेंट ग्रिल बेच सके। ऐसा करने में अगर आप सफल होते हैं तो समझ लीजिए आप इस बिजनेस में सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे।

होमपेजयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : सीमेंट ग्रिल का निर्माण किससे होता है?

Ans : सीमेंट और दूसरी सामग्रियों से

Q : सीमेंट ग्रिल का इस्तेमाल कहां होता है?

Ans : घरों में और इमारतों में

Q : सीमेंट ग्रिल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस स्टार्ट करने में कितना पैसा लगेगा?

Ans : यह बिजनेस के स्तर पर डिपेंड करता है।

Q : क्या सीमेंट ग्रिल बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए बैंक से लोन भी मिलेगा?

Ans : जी हां

Q : सीमेंट ग्रिल बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

Ans : आर्टिकल में तरीका बताया गया है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment