डॉक्टर्स के लिए साइड बिज़नेस आइडियाज, व्यवसाय (Side Business Ideas for Doctors, Plan in Hindi)
वैसे तो नर्स, डॉक्टर या अन्य मेडिकल स्टाफ के पास समय नहीं होता है, लेकिन अपनी इनकम बढ़ाने के लिए कई बार वे अन्य काम की तलाश में रहते है, जिससे उन्हें साइड से अतिरिक्त इनकम होती रहे. डॉक्टर ऐसे साइड बिजनेस का चयन कर सकते है जिससे वे अपने अनुभव का ही दुसरे काम में उपयोग करे, जिससे उन्हें अतिरिक्त कोई एफर्ट न करने पड़े. यह साइड बिजनेस मेडिकल स्टाफ उस समय कर सकता है जब उनके पास खली समय होता है, या छुट्टियाँ रहती है. पर आपको ध्यान रखना होगा आप ऐसे ही साइड बिजनेस का चुनाव करें जिससे आपके मुख्य काम पर कोई फर्क न पड़े. चलिए जानते है कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में जो नर्स, डॉक्टर या अन्य मेडिकल स्टाफ आसानी से साइड बाय साइड कर सकते है. आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़िए ताकि बारीकी से आप बिजनेस के बारे में जान सके.
डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ के लिए साइड बिजनेस (Best business ideas for doctors in India) –
डॉक्टर्स अपने प्रोफेशनल, पर्सनल अनुभव को मिलाकर, अपनी प्रेरणा को ध्यान में रखते हुए हेल्थकेयर से जुड़े व्यवसाय शुरू कर सकते है. आजकल अंतहीन अवसर सभी के लिए मौजूद है, जो आपके मेडिकल करियर में कोई बाधा में नहीं डालेगा. सो यहाँ ऐसे कुछ बिजनेस को साझा किया जा रहा है, जिसे अपनाकर डॉक्टर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है –
9. प्राइवेट नर्सिंग सर्विस –
आप अपनी प्राइवेट नर्सिंग सुविधा ओपन कर सकते है. यहाँ आप मरीज को किसी बीमारी या घाव का इलाज कर सकते है. हॉस्पिटल के चक्कर लगाने की जगह मरीज आपके पास आना ज्यादा उचित समझेंगें, क्यूंकि इससे उनके पैसे और समय दोनों की बचत होगी. बस इस व्यवसाय में ध्यान रखें कि अगर आप एक नर्स है तो अपने आप को डॉक्टर समझ का मरीज का इलाज न करे, जितना आपको आता है उसी के अनुसार मरीज देखें, आपके दायरे के बाहर है तो उसे तुरंत किसी बड़े डॉक्टर के पास जाने की सलाह दें.
किसानों के ये साइड बिज़नेस हैं अतिरिक्त कमाई करने के लिए बेहतरीन आइडियाज, होती है अच्छी कमाई.