कुटीर उद्योग व्यवसाय, क्या है, मशीन, कीमत, विशेषताएं, लिस्ट, उदहारण (Kutir Udyog Kya Hai, Business, List, Registration, Loan, Ideas in Hindi)
दोस्तों आपने जो भी व्यवसाय के बारे में सुना हैं चाहे वह बड़े रूप में हो या छोटे रूप में उसे आप लघु उद्योग एवं बड़े उद्योग के नाम से ही जानते थे. किन्तु आपको पता हैं कुछ उद्योग ऐसे होते हैं जिनमें आपको बहुत कम निवेश करना होता हैं और जिसे आप अपने घर पर या रेंट की दूकान लेकर खुद अपने से अपने परिवार के साथ मिलकर शुरू कर सकते हैं ऐसे उद्योगों को कुटीर उद्योग कहा जाता है. कुटीर का मतलब होता है घर और उद्योग मतलब व्यवसाय, इसलिए घर से किये जाने वाले व्यवसाय को कुटीर उद्योग कहते हैं. इन व्यवसाय में लागत तो कम लगती हैं लेकिन कमाई घर बैठे 10 हजार से 1 लाख रूपये तक की दे सकते हैं. इसके लिए जरुरी है बेहतर कुटीर उद्योग का चुनाव कर उसे अच्छी तरह से समझ कर शुरू किया जाये. इस लेख में हम कुछ मुनाफा देने वाले कुटीर उद्योग की बात करने जा रहे हैं.
कुटीर उद्योग आइडियाज (Kutir Udyog Ideas)
कुटीर उद्योग के कुछ ऐसे आइडियाज इस प्रकार हैं जो आपको मुनाफा दे सकते हैं –
5. मिट्टी के बर्तन बनाने का उद्योग
जब से प्लास्टिक के उत्पादों पर प्रतिबंध लगा हैं तब से मिट्टी के बर्तन बनाने का व्यवसाय काफी अधिक जोर पकड़ रहा है. मिट्टी से विभिन्न तरह के आइटम बन सकते हैं जैसे कि मिट्टी के कुल्हड़, घड़े, रोटी बेलने का पटा, अन्य सामग्री रखने वाले विभिन्न आकार के पात्र एवं गमले आदि बनाकर इसका व्यवसाय कर सकते हैं. जब आप इससे शुरुआत कर लेंगे तो इसके बाद आप मिट्टी की मूर्तियाँ बनाने का काम भी शुरू कर सकते हैं. ये भी चीजें आप अपने घर पर बना सकते हैं इसलिए इसे कुटीर उद्योग कहा जा रहा है. इसमें आपको ज्यादा निवेश नहीं करना है. और मुनाफा आपको अच्छा खासा मिल जायेगा.
चपाती या रोटी बनाने का व्यवसाय शुरू करके करें अच्छी खासी कमाई.