How to Start Slipper Making Business 2023: चप्पल बनाने का व्यापार, Profit

चप्पल बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें, लागत, लाभ, लाइसेंस, मशीन, कीमत, पैकेजिंग, मार्केटिंग (How to Start Slipper Making (Manufacturing) Business Plan in Hindi) (License, Cost, Profit, Packaging, Marketing)

Slipper Making Business: स्लीपर एक आरामदायक चप्पल है, जिसका प्रयोग लोग घर के अन्दर करते हैं. हालाँकि कुछ स्लीपर ऐसे भी होते हैं, जिन्हें पहन कर घर से बाहर भी जाया जा सकता है. बाजार में विभिन्न तरह के स्लीपर बिकते हैं. कई छोटी बड़ी कंपनियां इसे बना कर काफी ज्यादा लाभ कमाती हैं. आप भी इस व्यापार की सहायता से प्रति महीने खूब धन कमाने में सफल हो सकते है. इस व्यापार को स्थापित करने से सम्बंधित सभी तरह की आवश्यक जानकारियां दी जायेंगीं’.

slipper business

Table of Contents

चप्पल बनाने का व्यापार शुरू करें (Slipper Making Business Plan)

चप्पल बनाने के व्यवसाय से मिलता है लाखों रूपये का लाभ, जानिए इस बिज़नेस को करने से आपको क्या क्या लाभ मिलेगा –

चप्पल बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल (Slipper Making Business Raw Material)

कच्चे माल में हवाई रबर शीट्स (रू 350 प्रति शीट), स्ट्रैप्स शीट्स (रू 4 प्रति मीटर) एवं पैकिंग के लिए आवश्यक सामान (रू 15- 40 प्रति इकाई) आदि की आवश्यकता होती है.

चप्पल बनाने के लिए कच्चा माल कहाँ से खरीदें (where to Buy Raw Materials)

इस कच्चे सामान को इन ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से मंगवा सकते है

  • https://www.indiamart.com/
  • https://india.alibaba.com/index.html

चप्पल बनाने की मशीन (Slipper Making Business Machine)

इस व्यापार के लिए जरुरी मशीनों के नाम इस तरह से है.

1      हैण्ड ऑपरेटेड सोल कटिंग मशीन
2      होल मेकिंग मशीन
3      फिनिशिंग / ग्राइंडिंग मशीन
4      विभिन्न रंगों और साइज़ के लिए डाई कटिंग मशीन
5      हैण्ड ओपरेटेड टूल

चप्पल बनाने की मशीन कहाँ से खरीदें (Where to Buy Slipper Making Machine)

आप उपरोक्त तमाम मशीनें, नीचे दिए गये लिंक पर संपर्क करके आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

  • https://www.indiamart.com/
  • https://india.alibaba.com/index.html

चप्पल बनाने की मशीन की कीमत (Slipper Making Business Machine Price)

हवाई चप्पल बनाने के व्यापार में तमाम मशीन एक सेट में खरीदने की आवश्यकता होती है. इसके लिए व्यापारी को कुल रू 35,000 से 40,000 तक का खर्च होता है.

व्यापार बड़े स्तर का हो तो मशीन की कीमत:

       मशीन        कीमत
सोल कटिंग मशीनरू 1 लाख
ड्रिल मशीनरू 12000 – रू 14000
स्ट्रैप मशीनरू 7,000
ग्राइंडररू 8,000
डाईरू 700

स्लीपर बनाने की विधि (Slippers Manufacturing Process in Hindi)

Slipper Making Business: सबसे पहले आपको रबर की शीट को सोल कटिंग मशीन की सहायता से काटने की आवश्यकता होती है. ध्यान रखें कि आप एक ही डाई से पूरी शीट की कटिंग करें.

  1. यदि मशीन उच्च कोटि की हो तो कटिंग के दौरान ही चप्पल में फीते के स्थान पर सुराख हो जाते हैं. कटिंग के बाद इसे ग्राइंडिंग मशीन की सहायता से स्लीपर के चारों तरफ के खुरदरे भाग को प्लेन किया जाता है.
  2. चप्पल की कटिंग हो जाने के बाद इसे प्रिंट करने की आवश्यकता होती है. इसमें काफ़ी कम खर्च आता है.
  3. एक बार चप्पल प्रिंट हो जाने के बाद कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है. इसके सूख जाने पर इसे ड्रिलिंग मशीन की सहायता से आवश्यक स्थानों पर किये गये सुराख को बड़ा किया जाता है.
  4. इसके बाद स्ट्रैप डालने की मशीन (हैण्ड ओप रेटेड टूल) की सहायता से इसमें फीते डाले जाते हैं.
  5. इस तरह से आप स्लीपर तैयार करके बाजार में बिकने के लिए भेज सकते हैं.

चप्पल बनाने के व्यापार के लिए लाइसेंस (Licence for Slipper Making Business)

यदि आप यह व्यापार छोटे पैमाने पर आरम्भ कर रहे हैं, तो आपको सबसे पहले उद्योग आधार अथवा भारत सरकार के एमएसएमई के अंतर्गत अपने व्यापार को रजिस्टर कराना होगा. इसके अलावा आपको अपने ब्रांड का पंजीकरण आईएसआई के अंतर्गत दाखिल कराना होता है. व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए आपको ट्रेड लाइसेंस, फर्म का करंट बैंक अकाउंट, पैन कार्ड आदि भी तैयार कराने की आवश्यकता होती है.  

चप्पल के लिए पैकेजिंग (Slipper Packaging)

आप इसकी पैकेजिंग के लिए कार्टून्स का प्रयोग कर सकते हैं. अपने द्वारा बनाए गये स्लीपर के आकार के अनुसार आपको कार्टून्स प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. आप अपने चप्पल के पैकेट्स को आकर्षक बनाने के लिए इस पर विभिन्न तरह के रंगीले स्टीकर लगा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने ब्रांड का स्टीकर कार्टून पर चिपकाकर पैकजिंग सकते हैं.

चप्पल बनाने के व्यापार के लिए मार्केटिंग (Marketing Plan for Slippers)

आप अपने स्लीपर की मार्केटिंग शहर के सभी बड़े छोटे चप्पल जूतों की दुकानों में कर सकते हैं. आप अपने स्लीपर को विभिन्न बड़े शोपिंग मॉल तक भी पहुँचा कर बेहद आसानी से अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं. साथ ही अपने चप्पल का प्रचार आप रेडियो, अखबार, होर्डिंग, पोस्टर आदि के माध्यम से कर सकते हैं.

चप्पल का व्यापार स्थापित करने के लिए आवश्यक स्थान (Location)

इस व्यापार की शुरुआत हेतु आपको थोड़े अधिक स्थान की आवश्यकता होती है. चूँकि इस व्यापार को चलाने के लिए विभिन्न तरह की मशीन कार्य में लगाए जाते हैं, अतः इसके लिए आपको न्यूनतम 300 वर्ग मीटर स्थान की जरुरत पड़ती है.

चप्पल का व्यापार करने में कुल लागत (Slipper Making Business Cost)

इस व्यापार चलाने के लिए कुल लागत का निर्णय आपके व्यापार का स्तर करता है. यहाँ पर छोटे और बड़े दोनों स्तरों पर व्यापार के लिए कुल लागत का वर्णन कर रहे है.

  • छोटे पैमाने पर इस व्यापार को स्थापित करने हेतु कम से कम 1 लाख रूपए की राशि की आवश्यकता होती है.
  • बड़े पैमाने पर यदि आप इस व्यापार को करना चाहे तो आपको 5-6 लाख धनराशि जुटानी पड़ सकती है.

चप्पल बनाने के व्यापार से लाभ (Slipper Making Business Profit)

आम तौर पर एक स्लीपर बनाने की कुल लागत रू 30 से 40 की होती है. ये स्लीपर बाज़ार में कुल रू 90- 100 के मूल्य पर बिकता है. यदि आप प्रतिदिन 12 घंटे तक इस मशीन की सहायता से स्लीपर बनाते हैं, तो दिन भर में छोटे स्तर पर 100 दर्जन और बड़े स्तर क़रीब 250 दर्जन अर्थात 3500 से 4000 स्लीपर बनाए जा सकते हैं. अतः छोटे स्तर पर इस व्यापार की सहायता से लगभग 10000 प्रति महीने और बड़े स्तर पर क़रीब 30,000 से 40,000 रूपए कमाए जा सकते हैं.

चप्पल बनाते समय सावधानियां (Slipper Making Precautions)

इस व्यापार में सबसे पहली सावधानी क्वालिटी से सम्बंधित होनी चाहिए. बाजार में रबर शीट कम कीमत पर भी उपलब्ध हैं, जिनकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती. इनकी सहायता से चप्पल बनाने पर आपके चप्पल की अच्छी मार्केटिंग नहीं हो पायेगी. रबर शीट से स्लीपर काटते समय इस बात का ध्यान रखने की आवाश्यकता होती है कि स्लीपर बेहतर आकार में कट रहे हों. इसके अलावा आप उस स्थान पर बिजली की सुरक्षित व्यवस्था कराएं जहाँ पर आपको स्लीपर बनाने हों.   

होमपेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़े:

50 thoughts on “How to Start Slipper Making Business 2023: चप्पल बनाने का व्यापार, Profit”

    • चप्पल बनाने वाली मशीन कितने की आएगी भाई और इस नंबर पर फोन कर देना मैं लेना चाहता हूं मशीन उसका पूरा रेट और कैसे क्या मैं घर पर ही जाएगी वहां पर

    • Madam ye Jo mashin finens pe miljayegi agar milmjaye to kaha contact Karna padega please ap mujhe jankari de mahan kripa hogi kitana pessa case jama Karna pdega

  1. Please Sir Mughe Hawai slipper Making Machine Ki Puri Jankari Or Making Plant Jaha Bhi India Me Chalu Ho Side Dekhna Hai Or Mughe M.P. District Satna Me Chalu Karna Hai Please Help Me

  2. me ye waypar krna chahta hu pls meri help kijiye… mera naam Manoj Jarwal he. mera no. 9082136790

  3. Madam mujhe is machine ke baare mein pata karna tha kitne Tak padegi aur hai kahan milegi machine my contact no 8937930852..plz help me

  4. Sir ji mujhe chappal banne aur kahse kitne logen aur machin aachhi kitne me milegi con..9452115057 plz call mee

  5. चप्पल बनाने के लिए कच्चा माल कहां से खरीदा है एड्रेस फोन नंबर तो भेज दो

  6. Me ye kam karna chahta ho plz mujhe jroory sucha de

    Agar noida ya ghaziabad me koi ye busness kar rha ho to plz muje btaye mera mob. No. 9313667740 h

  7. I wanna stablish sliper making bussiness so please provide me all machine setup price ,raw material and total expanse for small scale bussiness.

  8. मुझे मशीन लेनी है शिलीपर चप्पल की उसके बरे मे बताइए

  9. चप्पल बनाने वाली मशीन कितने की आएगी भाई और इस नंबर पर फोन कर देना मैं लेना चाहता हूं मशीन उसका पूरा रेट और कैसे क्या मैं घर पर ही जाएगी वहां पर

  10. Chappal banane ka machin chahiye ye kam ham jald se jald chalu karna chahte hai m.n.9525211816. 7903173606

  11. Sir kam se kam kitna paisa investment Karna pdegi es business ko start karne me or eska kachha malh ro material kha se milega …….mujhe ye business jaldi start kana hai mujhe Puri jankari de please Sir

  12. I want to start this business how I can start this business and successful and please send me details about mechin how much total blance need to start this business I hoping you support me

    Regards
    Thanks
    Mohammad

  13. Hello sir and madam i wil like to know about hawai aleeper making mechine and about busnes how can i start in nepal how can i get a all mechine and what is the cost please tel me every thing my contact nomber 00977 9810287592

  14. चप्पल बनाने का मसीन कहा मिलेगीऔर कच्चा माल कहा मिलेगा इसका डिटेल देनी की कृपा करे

  15. Chappal banane ka vyapar kholne k liye jis sanstha se rajistar karana h uske bare m poori jankari dijiye na plz

  16. चप्पल बनने का मशीन एवं कच्चा माल कहां मिलेगा इसका मूल्य कितना होगा इसकी जानकारी देने की कृपा करें।

  17. mujhe v ye busnes karna hai sir because mere life me koi goal nahi thaa,apke ye advice dekhkar full confuedence ho gaya. thanks sir

  18. चप्पल बनने का मशीन एवं कच्चा माल कहां मिलेगा इसका मूल्य कितना होगा इसकी जानकारी देने की कृपा करें।

  19. Sleeper banane ki machine kitne Tak aayegi please Mein full jankari dijiye aur uska material kaun dega hamein

  20. Sir me bhi ish kaam ko karna chahta hu hu mujhe bhi a kaam karne ki jaankari de taaki me ish kaam ko start kar saku

Comments are closed.