[2023]फर्नीचर व्यवसाय कैसे शुरू करें | Small Furniture Business Ideas (Shop) in Hindi

फर्नीचर व्यवसाय कैसे शुरू करें, व्यापारी, डिज़ाइन, बिज़नेस आइडियाज (Small Furniture Business in Hindi) [Ideas, Plan, Startup, Stores, Shop, Opportunities, Design]

फर्नीचर हर घर की जरूरत है और इसके बगैर घर की सजावट अधूरी रहती है. इसीलिए हर इंसान अपने घर के लिए अलग अलग तरह का फर्नीचर लेता है और उसको अपनी इच्छा अनुसार सजाता है. हर घर, ऑफिस और अपार्टमेंट्स वगैरह में अलग-अलग तरह के फर्नीचर की आवश्यकता होती है. ऐसे में अगर कोई फर्नीचर का व्यवसाय शुरू करना चाहे तो यह एक बहुत ही अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस साबित होगा, क्योंकि इस क्षेत्र में हर दिन फर्नीचर की मांग काफी अधिक बढ़ती जा रही है. अगर आप भी फर्नीचर बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं देर किस बात की है हमारा यह आर्टिकल पढ़ें और अपने अनुसार फर्नीचर बिज़नेस का चुनाव शुरू करें खुद का बिज़नेस.

furniture business ideas in hindi

मिठाई की दुकान खोलें, होगी लाखों की कमाई.

बैंबू आर्टिज़न यानी बांस का फर्नीचर व्यवसाय

बैंबू आर्टिज़न यानी बांस का फर्नीचर डेकोरेटिव होता है जिसके कारण इसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है. इस फर्नीचर की सबसे खूबसूरत बात यह है कि यह खूबसूरत होने के साथ-साथ वजन में भी काफी हल्का होता है. कैन और बैम्बू लगाकर इसकी खूबसूरती को बढ़ाया जाता है जिसके कारण यह काफी आकर्षक लगते हैं. इसलिए आप चाहें तो इस तरह के फर्नीचर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसमें आप सोफा सेट, कुर्सियां, मेज़ इत्यादि जैसी बहुत सारी चीजें ग्राहक को बनाकर दे सकते हैं.

लेदर फर्नीचर बिजनेस

यहां बता दें कि इस तरह का लेदर फर्नीचर वह लोग ज़्यादा लेना पसंद करते हैं जो अपने घर के लिविंग रूम और डाइनिंग रूम को एक आधुनिक लुक देना चाहते हैं क्योंकि इस प्रकार का फर्नीचर आधुनिक होने के साथ-साथ देखने में भी बहुत अधिक सुंदर लगता है. इसके अलावा लेदर फर्नीचर का उपयोग ऑफिसों में भी काफी अधिक किया जाता है जिसके कारण इसकी डिमांड में कभी भी कमी नहीं आती है. इसलिए अगर आप लेदर फर्नीचर के बिजनेस को शुरू करेंगे तो आप बहुत तेज़ी के साथ एक सफ़ल बिजनेस खड़ा कर सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने फर्नीचर की डिजाइनिंग काफी अट्रैक्टिव बनाएं क्योंकि आज के इस मॉडर्न जमाने में सिंपल और सरल डिजाइन के फर्नीचर कोई भी व्यक्ति लेना नहीं चाहता.

चमड़े के बेल्ट बनाने का व्यापार शुरू करें, कम लागत में ज्यादा मुनाफा कामने का मौका.

प्लास्टिक फर्नीचर बिजनेस

इन दिनों प्लास्टिक फर्नीचर की डिमांड भी मार्केट में काफ़ी तेज़ी से बढ़ रही है जिसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस तरह का फर्नीचर आकर्षक और सुंदर होने के साथ-साथ काफी सस्ता और वजन में हल्का होता है. इसके अलावा इसका रख-रखाव भी बहुत अधिक आसान है और इसीलिए लोग अपने बजट के हिसाब से प्लास्टिक फर्नीचर को भी अपने घरों की शोभा बढ़ाने के लिए प्रयोग करते हैं. अगर आप इस प्रकार का बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको निवेश भी कम करना पड़ेगा और हर महीने एक अच्छे आमदनी का जरिया भी बन जाएगा. 

स्टील फर्नीचर बिजनेस

अगर आप कम पैसों में स्टील फर्नीचर का कारोबार करना चाहते हैं तो यह निश्चित तौर पर काफी लाभदायक रहेगा क्योंकि स्टील फर्नीचर को लोग भारी मात्रा में अपने घरों और ऑफिसों के लिए प्रयोग करते हैं. स्टील से बना फर्नीचर जैसे अलमारियां, विभिन्न तरह के रेक, कुर्सियां इत्यादि घरों और ऑफिसों की शोभा बढ़ाने के लिए बहुत अधिक इस्तेमाल किए जाते हैं. ऐसे में अगर आप स्टील फर्नीचर का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आपको इस कारोबार से काफी अधिक फ़ायदा हो सकता है. लेकिन जब आप इस काम की शुरुआत करें तो एक बात अपने ध्यान में रखे हैं कि आपको दूसरों से हटकर डिजाइन बनाने हैं और आपके फर्नीचर की क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए.

सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगने के बाद नए व्यापार के अवसर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

रोट आईरन यानी लोहे का फर्नीचर बिजनेस

रोट आईरन यानी पिटवां लोहे का व्यवसाय भी इन दिनों आपको काफी मुनाफा दे सकता है क्योंकि लोग अपने घरों की सजावट करने के लिए इस प्रकार के फर्नीचर को अब बहुत अधिक प्रयोग करते हैं. यह फर्नीचर देखने में सुंदर, आकर्षक और काफी मजबूत होता है जिसके कारण यह लंबे समय तक लोगों के घरों और ऑफिसों की शोभा बढ़ाता रहता है. यहां बता दें कि इस तरह का फर्नीचर बड़े-बड़े शहरों के अलावा छोटे छोटे नगरों और गांवों इत्यादि में भी काफी अधिक प्रयोग में किया जाता है. तो इसलिए इसका बिजनेस करना बिल्कुल भी घाटे का सौदा नहीं होगा. बता दें कि यह व्यवसाय आपको काफी अधिक प्रॉफिट देने वाला हो सकता है यदि आप इसको उचित तरीके से शुरू करें.

वुडन फर्नीचर बिजनेस

वुडन फर्नीचर यानी लकड़ी का फर्नीचर सालों से भारतीय लोगों के घरों को सजाने के लिए उपयोग किया जाता रहा है और मौजूदा समय में भी लकड़ी के फर्नीचर की मांग काफी अधिक है क्योंकि यह देखने में काफी सुंदर, आकर्षक और टिकाऊ होते हैं. अगर आपके पास कोई दुकान नहीं है या फिर आप अधिक निवेश नहीं कर सकते तो आप इस कारोबार को अपने घर से ही बहुत आराम से शुरू कर सकते हैं. इसके अंदर अलमारियां, सोफा सेट, कुर्सियां, लकड़ी के रेक, टेबल, बेड आदि बहुत सारा फर्नीचर सालों साल लोगों की डिमांड में रहता है.  

आर्गेनिक प्रोडक्ट बनाने का बिज़नेस शुरू करें, होगा 15 % तक का मुनाफा प्रतिमाह.

ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर

आप अपने फर्नीचर को बेचने के लिए एक ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर भी खोल सकते हैं. यहां आपको इस बात की जानकारी दे दें कि आप अपना ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर दो तरह से शुरू कर सकते हैं. पहला तो यह कि आप चाहें तो अपना स्वयं का फर्नीचर भी बेच सकते हैं और अगर आप चाहें तो दूसरी कंपनियों के बनाए हुए फर्नीचर को भी बेच कर कमीशन कमा सकते हैं. इस समय अधिकतर व्यवसायी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट का सबसे अधिक उपयोग करते हैं, क्योंकि इस तरह से उनका प्रोडक्ट बहुत जल्दी बिक जाता है और उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिल जाता है. इसके साथ-साथ ऑनलाइन शॉप की सबसे बेहतर बात यह है कि छोटे व्यवसाय के लिए यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, जहां पर व्यापारी अपना प्रोडक्ट भिन्न-भिन्न तरीकों से बेचकर अपने बिजनेस में सफलता हासिल कर सकते हैं. लेकिन यहां इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा बनाए गए फर्नीचर के डिजाइन देखने में सुंदर, अट्रैक्टिव और उत्तम क्वालिटी के होने चाहिए.

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको स्मॉल फर्नीचर बिजनेस आईडियाज के बारे में बताया जो कि आपके लिए काफी लाभदायक रहेंगे यदि आप एक फर्नीचर बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं.

FAQs

Q : फर्नीचर बिज़नेस क्या है ?

Ans : घर, दुकान या ऑफिस की सजावट में उपयोग होने वाले विभिन्न तरह के टेबल, अलमारी, कुर्सी, शो केस आदि का बिज़नेस होता है.

Q : फर्नीचर का बिज़नेस कैसे शुरू करें ?

Ans : पहले यह निश्चय करें कि आपको किस मटेरियल का फर्नीचर का बिज़नेस करना है और उसके अनुसार आप विभिन्न उपयोगी उपकरण के माध्यम से बिज़नेस की शुरुआत करें.

Q : क्या फर्नीचर का बिज़नेस करना फायदेमंद है ?

Ans : जी हां बिलकुल, क्योंकि बाजार में इसकी मांग बहुत अधिक है.

Q : फर्नीचर का बिज़नेस करने में कितनी लागत लग सकती है ?

Ans : शॉप खोलने के लिए लगभग 5 से 6 लाख और बनाने का बिज़नेस करने के लिए 30 से 40 हजार रूपये.

Q : फर्नीचर के बिज़नेस से कितनी कमाई हो सकती है ?

Ans : लगभग 2 से 4 लाख रूपये तक.  

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment