गांव के व्यवसाय (Village Business Ideas in Hindi)

गांव के व्यवसाय, बिज़नेस आईडिया (Village Business Ideas in Hindi)

देश में कई सारे लोग ऐसे हैं जोकि गांव में रहते हैं यू कहें कि भारत की कम से कम 68 % आबादी गांव में रहने वाली होती है. और गांव में साधन एवं इंडस्ट्रीज नहीं होने की वजह से गांव के लोगों को गांव छोड़कर शहर जाना पड़ता है ताकि वे पैसे कमा सकें और अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें. हालांकि अब सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास की ओर ज्यादा ध्यान दिया है उनके लिए विभिन्न योजनायें भी शुरू की है. और अब यहाँ पर भी कई सारे व्यवसाय के साधन भी उत्पन्न हो गये हैं. अतः गांव में रहने वाले लोग उनमें से किसी भी व्यवसाय को शुरू करके पैसे की कमाई कर सकते हैं. यहं हम कुछ गांव क्षेत्र में शुरू करने के लिए बिज़नेस आइडियाज की जानकारी दे रहे हैं इसे ध्यान से पढ़िये.

village business ideas

गांव में शुरू किये जाने वाले व्यवसाय (Village Business Ideas)

ट्रांसपोर्ट गुड्स :-

अक्सर देखा जाता हैं कि गांव क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था अच्छी नहीं होती है. किसानों को अपने उत्पादन जैसे सब्जी, फल, अनाज आदि को मंडी तक पहुंचाने के लिए बेहतर साधन मिल नहीं पाते हैं. लेकिन यदि आप गांव में ही ट्रांसपोर्ट की सुविधा शुरू कर दें तो गांव में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिल जाएगी. इस बिज़नेस के लिए आपको ट्रेक्टर ट्राली की आवश्यकता होगी जिसे आप सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सब्सिडी योजनाओं का हिस्सा बनकर खरीद सकते हैं. और इस बिज़नेस की शुरुआत करके पैसा कमा सकते है.

आयात निर्यात का व्यवसाय भी काफी चलने वाला व्यवसाय हैं इससे लाखों की कमाई होती है.

मिनी सिनेमा हॉल :-

बड़े शहरों में अधिकतर बड़े – बड़े सिनेमाघर एवं मल्टीप्लेक्स बने हुए हैं. लेकिन गांव में ऐसे कोई भी साधन नहीं होते हैं जिससे उनका भी मनोरंजन हो सकें. लेकिन आप चाहें तो गांव में बड़े मल्टीप्लेक्स तो नहीं लेकिन मिनी सिनेमा हॉल जरुर खोल सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं एक प्रोजेक्टर, एक कंप्यूटर एवं एक बड़े से हॉल की जरुरत होगी. जहाँ से कम से कम 50 से 60 लोग एक साथ बैठ कर फिल्म देख सकें.

पोल्ट्री फार्मिंग :-

आजकल लोगों में अंडे एवं चिकन की मांग बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में पोल्ट्री फार्मिंग यानि मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं. यह बिज़नेस हमेशा चलने वाला बिज़नेस होता है इसके लिए कुछ जगह की आवश्यकता होती है, यदि आप अपने पास के ही होटल या लोकल शॉप से बात करते हैं तो यह व्यवसाय आपको बहुत मुनाफा दे सकते हैं.

मधुमक्खी पालन का व्यवसाय करके आप हनी प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करके लखपति बन सकते हैं.

रिचार्ज शॉप :-

आजकल गांव हो या शहर सभी जगह स्मार्टफोन का लोग उपयोग कर सकते हैं. ऐसे में गांव के युवाओं को अपने फोन को रिचार्ज करने के लिए रिचार्ज शॉप की अस्व्ह्यकता पड़ती है. आप अपने गांव में मोबाइल रिचार्ज शॉप खोलकर पैसा कमा सकते हैं. यहाँ आप मोबाइल फोन भी रख सकते हैं जोकि अच्छे बिक सकते हैं.

डेयरी फार्म :-

गांव में गाय भैंस ज्यादा दिखाई देती हैं, यदि आपके पास आपकी खुद की गाय एवं भैंस है तो आप डेयरी फार्म का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. आप चाहे तो गाय या भैंस खरीद कर भी इस व्यवसाय को कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली पालन करने वाले मछुआरों को सरकार दे रही हैं सहायता, आवेदन ऐसे करें.

दर्जी :-

कपड़े सिलाई का काम यानि टेलरिंग बिज़नेस तो गाँव हो या शहर हर जगह होता हैं अतः यदि आप कपड़े सिलाई की मशीन चलानी आती हैं, तो आप ये खेद कर खुद का एक बुटिक खोल सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं है इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको केवल मशीन की आवश्यकता होगी, जिसे खरीदने के लिए सरकार भी मदद कर रही है.

सैलून या नाई की दुकान :-

सैलून या नाई की दुकान की मांग भी बहुत होती हैं क्योकि इसकी जरुरी रोजमर्रा की जिन्दगी में होती ही है. ऐसे में आप अपने गांव में एक सैलून या नाई की दुकान खोलकर पैसा कमा सकते हैं. खासकर यदि पुरुषों के लिए यह व्यवसाय काफी लाभकारी हो सकता है.

ऑनलाइन फिटनेस सेंटर खोलने का व्यवसाय है काफी मुनाफे वाला जाने कैसे शुरू करें.

बीज एवं खाद की दुकान :-

किसानों को खेती करने के लिए बीज एवं खाद की आवश्यकता होती है, जिसे खरीदने के लिए उन्हें शहर जाना पड़ता है यदि आप ये उत्पाद खरीद कर इसकी दुकान गांव में ही शुरू करते हैं. तो इससे आपको बहुत लाभ मिल जायेगा. इससे किसानों की पैसे एवं समय दोनों की बच जायेंगे.   

वेल्डिंग एवं फेब्रिकेशन बिज़नेस :-

आजकल गांव हो शहर सभी जगह पक्के घर बनते हैं. ऐसे में लोहे के गेट, ग्रिल, तरह तरह की खिड़कियाँ आदि की आवश्यकता भी होती है. यदि आप इसका व्य्स्वय गांव क्षेत्र में ही शुरू कर देते हैं आपकी बहुत अच्छी कमाई हो जाएगी.

छोटे शहर एवं गाँव में शुरू किये जाने वाले व्यवसाय आइडियाज जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

ग्रामीण क्षेत्र में लोग वैसे तो खेती बाड़ी करके पैसा कमाते हैं और अपना घर चलाते हैं, किन्तु कुछ लोग इससे बहुत ज्यादा पैसा कमा लेते हैं तो कुछ गरीब रह जाते हैं. ऐसे में ये सभी व्यवसाय उनकी बहुत मदद करेंगे क्योकि इनकी मांग कभी – कभी कम नहीं होती.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment