How to start Wire nails manufacturing business 2023: कील बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें, Profit

कील बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें (मटेरियल, लागत, मार्केटिंग, मशीन, कीमत) (How to start Wire nails manufacturing business in hindi)

Wire nails manufacturing business कील निर्माण का उद्योग एक लम्बे समय तक चलने वाला उद्योग है. इस उद्योग के लिए कुछ बड़े आयोजन की आवश्यकता होती है. इसके लिए विशेष तरह के मशीन की आवश्यकता होती है. यहाँ पर इसके कच्चे पदार्थ और मशीनरी की पूरी जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा इस उद्योग को शुरू कैसे करें इसके बारे में भी यहाँ दिया जा रहा है.

Table of Contents

कील बनाने की मशीन की महत्वपूर्ण जानकारी संक्षिप्त में : (Wire nails manufacturing business)

मशीन संबंधित जानकारी
मशीन कहां से खरीदेdir.indiamart.com
अगर आप नया व्यापार शुरू कर रहें है तो आपके लिए कौनसी मशीन उपयुक्त होगीEi N2
इस मशीन के लिए पूरे सेटअप का खर्चालगभग 5 लाख
इस मशीन में वायर का डाइमीटर कितना होगा16-11 mm
इस मशीन से बनने वाली कील की लंबाई½ -3 mm
इस मशीन से एक मिनिट मे बनने वाले कीलों की संख्यालगभग 400
मशीन के लिए कितनी जगह की जरूरत होगी1375*950 mm
मशीन की कीमत290000 रूपय
मशीन की गयारंटी और वारंटी का समय 1 साल
इस पूरे प्लांट के सेटअप मे लगने वालें अन्य उपकरण और उनकी कीमत
पोलिहिंग बेरल ड्रम250 kg का 80000रूपय  और 500 kg का 120000रूपय 
कटर ग्राइंडर35000 रूपय
वायर स्टैंड6000 रूपय
मशीन के ट्रांसपोर्ट का खर्चा
1 मशीन के ट्रांसपोर्ट की कीमतलगभग 20000 रूपय 500 किलोमीटर के लिए
पेकिंग की कीमतफ्री
कच्चा माल कहां मिलेगा  विवरण
कहां मिलेगा कच्चा मालI-       रायपुर (छत्तीसगड) II-      दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)
कच्चा माल खरीदने के लिए कांटेक्ट नंबर 
मिस्टर आशीष अग्रवाल (रायपुर)9300086672
दूर्गापूर9233302099
मशीन चलाने की ट्रेनिंग संबंधित जानकारी
ट्रेनिंग का समय7 दिन
ट्रेनिंग का मूल्यफ्री में
लेबर चार्ज
मशीन चलाने वालें लेबर की सैलरी22 से 25 हजार
अन स्किल्ड लेबर की सैलरी10 से 15 हजार

कील बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Wire nails manufacturing business raw material)

इसके लिए काम आने वाली आवश्यक सामग्रियों में नेल वायर है. इसका प्रयोग करके विभिन्न तरह के कील बनाए जाते हैं. ये वायर अलग अलग क्रॉस सेक्शन में पाया जाता है. अतः अपने द्वारा बनाये जाने वाले कील के अनुसार वायर ख़रीद लें. 

कील बनाने के लिए आवश्यक सामग्री कहाँ से ख़रीदें (Wire nails manufacturing business raw material supplier)

मुख्य तौर पर इस वायर की फैक्ट्री पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर तथा छतीसगढ़ के रायपुर में है. यहाँ से स्टॉक में ये वायर अपने पते पर मंगाया जा सकता है. इसे ऑनलाइन मंगाने के लिए निम्नलिखित लिंक पर जा सकते हैं.

  • https://www.alibaba.com/

कील बनाने के लिए मशीनरी (Wire nails manufacturing business machine)

नेल मेकिंग मशीन थोड़ी महंगी आती है, किन्तु एक बार यदि ये मशीन बैठा ली जाए, तो एक लम्बे समय तक कील बनाई जा सकती है. यह मशीन पूरी तरह से स्वचालित होती है, जिसे आसानी से नियंत्रित और नियमित किया जा सकता है. कील का निर्माण मुख्यतः दो तरह की मशीन से होता हैं. एक में कील बनती है और दूसरे मशीन में ये पोलिश किया जाता है. ये दोनों मशीन एक सेट में आते हैं.

Wire nails manufacturing business

कील बनाने के लिए मशीन कहाँ से ख़रीदें (Wire nail making machine buy online)

कील बनाने वाली मशीन के कई शोरूम होते हैं. जहाँ से इसे खरीदा जा सकता है. यदि आप ऑनलाइन ये मशीन पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गये लिंक पर विजिट करें.

कील बनाने की प्रक्रिया (Wire nail making process)

Wire nails manufacturing business मशीन स्वचालित होने की वजह से कील बनने की प्रक्रिया बहुत आसान हो जाती है. मशीन के सामने वायर का डायल इस तरह से सेट किया जाता है, कि वह घूम सके. वायर का एक हिस्सा नेल मेकिंग मशीन में लगा दिया जाता है. मशीन के चलने पर उस वायर से कीलें खुद ब खुद बननी शुरू हो जाती हैं. एक मिनट में कम से कम 250 से 300 पीस कीलें बनती जाती हैं.

कील की पोलिशिंग (Wire nail polishing)  

इसके बाद बनी हुई कीलों को पोलिशिंग मशीन में डालना पड़ता है. पोलिशिंग से कीलें नयी दिखने लगती हैं. इसमें लकड़ी की भूसी का प्रयोग होता है. इसके बाद किसी तरह के लुब्रिकेंट का भी प्रयोग कर सकते है.

कील बनाने का व्यापार शुरू करने की कुल लागत (Wire nails manufacturing business cost)

इसमें उपयोग होने वाले नेल वायर की कीमत रू 30,000 से रू 40,000 प्रति टन है, और मशीन सेट की कीमत कम से कम 4 से 5 लाख तक की होती है. इस तरह ये व्यापार शुरू करने के लिए कम से कम 10 लाख रुपये की ज़रुरत होती है, जिसमे इलेक्ट्रिसिटी सेट अप मशीनरी आदि सभी कुछ शामिल होता हैं. एक किलो कील बनाने के लिए कच्ची सामग्री छोड़ के कम से कम 2 रू लागत पड़ती है. इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको 1000 स्क्वायर फिट की आवश्यकता पड़ सकती है.

कील बनाने के व्यापार के लिए लाइसेंस (Wire nails manufacturing business license)

इसके लिए आवश्यक लाइसेंस लेना बहुत आवश्यक है, क्यों कि इस उद्योग में पूरा मशीनरी सेट अप चाहिए होता है. लाइसेंस के लिए अपने लोकल ऑथोरिटी को आवेदन पत्र दिया जा सकता है. यहाँ से बहुत जल्द आपको लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा.

कील की पैकेजिंग (Wire nails manufacturing business packing)

इसके पैकेजिंग के लिए जूट के बोरे का प्रयोग बहुत अच्छा होता है. कीलें नुकीली होती हैं, अतः प्लास्टिक के बैग्स के फटने का डर रहता है. पैकेजिंग के समय बाज़ार के विभिन्न हार्डवेयर दुकानों में दिया जाने वाली मात्राओं को ध्यान में रखें. उन्हीं मात्राओं के 5 किलो 10 किलो के पैकेट तैयार करें.

कील बनाने के व्यापार में मुनाफा (Wire nail manufacturing business profit)

आठ घंटे रोज़ मशीन चलाने पर दिन भर में कम से कम 500 से 600 किलो कीलें बनायी जा सकती हैं. यदि सभी तरह की मैन्युफैक्चरिंग कास्ट छोड़ दी जाए, तो प्रति किलोग्राम पर 5 से 6 रूपए का लाभ होता है. इस तरह महीने भर में रू 60,000- 70,000 तक कमाया जा सकता है.

कील बनाने के व्यापार की मार्केटिंग (Wire nail manufacturing business marketing)

इसकी मार्केटिंग हार्डवेयर मार्किट में की जा सकती है. अतः शहर के सभी बड़े और छोटे हार्डवेयर दूकान में शुरू में ज़रा सस्ते दाम पर बेचना सही रहता है. मार्किट पकड़ जाने पर पुनः बाज़ार की कीमत पर अपना प्रोडक्ट बेचा जा सकता है.

अन्य पढ़ें –

11 thoughts on “How to start Wire nails manufacturing business 2023: कील बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें, Profit”

  1. मशीन की रिपेयरिंग का खर्च और रखरखाव की जानकारी भी बताते महोदय
    सहायता मिलेगी

    Reply
  2. कृपया कर के लकड़ी के पेच बनाने कि मशीन के विषय मे जानकारी देने का कष्ट करें ।धन्यवाद

    Reply
  3. कील बनाने की मशीन कहा से खरीदे कील बनाने का काम शुरू करना है

    Reply
  4. कील उत्पादन का उद्योग चालू करना है मशीन कहां से मिलेगी और कच्चा माल कहां से मिलेगा कृपया पूरी जानकारी दें इस व्यापार का भविष्य क्या है इसमें कितने आदमी की जरूरत पड़ेगी

    Reply
  5. कील की उद्योग लगाना है इसमें कुशल कारीगर कहाँ से मिलेगा तथा कच्चा माल और मशीनें कहाँ से मिलेगी पूर्ण विवरण दे ताकि व्यापारशुरु किया जा सके हाँ एक बात और रिहायशी इलाके में अगर जमीन है तो वहाँ शुरु किया जा सकता है की नही

    Reply
  6. कील बनाने के लिए Licence हेतु आवेदन कहाँ और किस विभाग में करना है और क्या एक ही मशीन से अलग अलग साइज की कीलें बनाया जा सकता है इसकी जानकारी देने की कृपा करें।

    Reply

Leave a Comment