कील बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें (मटेरियल, लागत, मार्केटिंग, मशीन, कीमत) (How to start Wire nails manufacturing business in hindi)
कील निर्माण का उद्योग एक लम्बे समय तक चलने वाला उद्योग है. इस उद्योग के लिए कुछ बड़े आयोजन की आवश्यकता होती है. इसके लिए विशेष तरह के मशीन की आवश्यकता होती है. यहाँ पर इसके कच्चे पदार्थ और मशीनरी की पूरी जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा इस उद्योग को शुरू कैसे करें इसके बारे में भी यहाँ दिया जा रहा है.
Table of Contents
कील बनाने की मशीन की महत्वपूर्ण जानकारी संक्षिप्त में :
मशीन संबंधित जानकारी | |
मशीन कहां से खरीदे | dir.indiamart.com |
अगर आप नया व्यापार शुरू कर रहें है तो आपके लिए कौनसी मशीन उपयुक्त होगी | Ei N2 |
इस मशीन के लिए पूरे सेटअप का खर्चा | लगभग 5 लाख |
इस मशीन में वायर का डाइमीटर कितना होगा | 16-11 mm |
इस मशीन से बनने वाली कील की लंबाई | ½ -3 mm |
इस मशीन से एक मिनिट मे बनने वाले कीलों की संख्या | लगभग 400 |
मशीन के लिए कितनी जगह की जरूरत होगी | 1375*950 mm |
मशीन की कीमत | 290000 रूपय |
मशीन की गयारंटी और वारंटी का समय | 1 साल |
इस पूरे प्लांट के सेटअप मे लगने वालें अन्य उपकरण और उनकी कीमत | |
पोलिहिंग बेरल ड्रम | 250 kg का 80000रूपय और 500 kg का 120000रूपय |
कटर ग्राइंडर | 35000 रूपय |
वायर स्टैंड | 6000 रूपय |
मशीन के ट्रांसपोर्ट का खर्चा | |
1 मशीन के ट्रांसपोर्ट की कीमत | लगभग 20000 रूपय 500 किलोमीटर के लिए |
पेकिंग की कीमत | फ्री |
कच्चा माल कहां मिलेगा विवरण | |
कहां मिलेगा कच्चा माल | I- रायपुर (छत्तीसगड) II- दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) |
कच्चा माल खरीदने के लिए कांटेक्ट नंबर | |
मिस्टर आशीष अग्रवाल (रायपुर) | 9300086672 |
दूर्गापूर | 9233302099 |
मशीन चलाने की ट्रेनिंग संबंधित जानकारी | |
ट्रेनिंग का समय | 7 दिन |
ट्रेनिंग का मूल्य | फ्री में |
लेबर चार्ज | |
मशीन चलाने वालें लेबर की सैलरी | 22 से 25 हजार |
अन स्किल्ड लेबर की सैलरी | 10 से 15 हजार |
कील बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Wire nail making raw material)
इसके लिए काम आने वाली आवश्यक सामग्रियों में नेल वायर है. इसका प्रयोग करके विभिन्न तरह के कील बनाए जाते हैं. ये वायर अलग अलग क्रॉस सेक्शन में पाया जाता है. अतः अपने द्वारा बनाये जाने वाले कील के अनुसार वायर ख़रीद लें.
कील बनाने के लिए आवश्यक सामग्री कहाँ से ख़रीदें (Wire nail raw material supplier)
मुख्य तौर पर इस वायर की फैक्ट्री पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर तथा छतीसगढ़ के रायपुर में है. यहाँ से स्टॉक में ये वायर अपने पते पर मंगाया जा सकता है. इसे ऑनलाइन मंगाने के लिए निम्नलिखित लिंक पर जा सकते हैं.
- https://www.alibaba.com/
कील बनाने के लिए मशीनरी (Wire nail making machine)
नेल मेकिंग मशीन थोड़ी महंगी आती है, किन्तु एक बार यदि ये मशीन बैठा ली जाए, तो एक लम्बे समय तक कील बनाई जा सकती है. यह मशीन पूरी तरह से स्वचालित होती है, जिसे आसानी से नियंत्रित और नियमित किया जा सकता है. कील का निर्माण मुख्यतः दो तरह की मशीन से होता हैं. एक में कील बनती है और दूसरे मशीन में ये पोलिश किया जाता है. ये दोनों मशीन एक सेट में आते हैं.
कील बनाने के लिए मशीन कहाँ से ख़रीदें (Wire nail making machine buy online)
कील बनाने वाली मशीन के कई शोरूम होते हैं. जहाँ से इसे खरीदा जा सकता है. यदि आप ऑनलाइन ये मशीन पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गये लिंक पर विजिट करें.
कील बनाने की प्रक्रिया (Wire nail making process)
मशीन स्वचालित होने की वजह से कील बनने की प्रक्रिया बहुत आसान हो जाती है. मशीन के सामने वायर का डायल इस तरह से सेट किया जाता है, कि वह घूम सके. वायर का एक हिस्सा नेल मेकिंग मशीन में लगा दिया जाता है. मशीन के चलने पर उस वायर से कीलें खुद ब खुद बननी शुरू हो जाती हैं. एक मिनट में कम से कम 250 से 300 पीस कीलें बनती जाती हैं.
कील की पोलिशिंग (Wire nail polishing)
इसके बाद बनी हुई कीलों को पोलिशिंग मशीन में डालना पड़ता है. पोलिशिंग से कीलें नयी दिखने लगती हैं. इसमें लकड़ी की भूसी का प्रयोग होता है. इसके बाद किसी तरह के लुब्रिकेंट का भी प्रयोग कर सकते है.
कील बनाने का व्यापार शुरू करने की कुल लागत (Wire nail manufacturing business cost)
इसमें उपयोग होने वाले नेल वायर की कीमत रू 30,000 से रू 40,000 प्रति टन है, और मशीन सेट की कीमत कम से कम 4 से 5 लाख तक की होती है. इस तरह ये व्यापार शुरू करने के लिए कम से कम 10 लाख रुपये की ज़रुरत होती है, जिसमे इलेक्ट्रिसिटी सेट अप मशीनरी आदि सभी कुछ शामिल होता हैं. एक किलो कील बनाने के लिए कच्ची सामग्री छोड़ के कम से कम 2 रू लागत पड़ती है. इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको 1000 स्क्वायर फिट की आवश्यकता पड़ सकती है.
कील बनाने के व्यापार के लिए लाइसेंस (Wire nail manufacturing business license)
इसके लिए आवश्यक लाइसेंस लेना बहुत आवश्यक है, क्यों कि इस उद्योग में पूरा मशीनरी सेट अप चाहिए होता है. लाइसेंस के लिए अपने लोकल ऑथोरिटी को आवेदन पत्र दिया जा सकता है. यहाँ से बहुत जल्द आपको लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा.
कील की पैकेजिंग (Wire nail packing)
इसके पैकेजिंग के लिए जूट के बोरे का प्रयोग बहुत अच्छा होता है. कीलें नुकीली होती हैं, अतः प्लास्टिक के बैग्स के फटने का डर रहता है. पैकेजिंग के समय बाज़ार के विभिन्न हार्डवेयर दुकानों में दिया जाने वाली मात्राओं को ध्यान में रखें. उन्हीं मात्राओं के 5 किलो 10 किलो के पैकेट तैयार करें.
कील बनाने के व्यापार में मुनाफा (Wire nail manufacturing business profit)
आठ घंटे रोज़ मशीन चलाने पर दिन भर में कम से कम 500 से 600 किलो कीलें बनायी जा सकती हैं. यदि सभी तरह की मैन्युफैक्चरिंग कास्ट छोड़ दी जाए, तो प्रति किलोग्राम पर 5 से 6 रूपए का लाभ होता है. इस तरह महीने भर में रू 60,000- 70,000 तक कमाया जा सकता है.
कील बनाने के व्यापार की मार्केटिंग (Wire nail manufacturing business marketing)
इसकी मार्केटिंग हार्डवेयर मार्किट में की जा सकती है. अतः शहर के सभी बड़े और छोटे हार्डवेयर दूकान में शुरू में ज़रा सस्ते दाम पर बेचना सही रहता है. मार्किट पकड़ जाने पर पुनः बाज़ार की कीमत पर अपना प्रोडक्ट बेचा जा सकता है.
अन्य पढ़ें –
- कपूर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें
- टॉयलेट क्लीनर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें
- पेपर प्लेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें
I purchase wire nail machine
What Cost did you want to import some machinery
मशीन की रिपेयरिंग का खर्च और रखरखाव की जानकारी भी बताते महोदय
सहायता मिलेगी
Machinary kaha se kharidna he Kya finance avalible Ho jayega
कृपया कर के लकड़ी के पेच बनाने कि मशीन के विषय मे जानकारी देने का कष्ट करें ।धन्यवाद
Business suru karne ke liye license kaha se lena padega
Machine purchase krni h kaha se kre
कील बनाने की मशीन कहा से खरीदे कील बनाने का काम शुरू करना है
कील उत्पादन का उद्योग चालू करना है मशीन कहां से मिलेगी और कच्चा माल कहां से मिलेगा कृपया पूरी जानकारी दें इस व्यापार का भविष्य क्या है इसमें कितने आदमी की जरूरत पड़ेगी
कील की उद्योग लगाना है इसमें कुशल कारीगर कहाँ से मिलेगा तथा कच्चा माल और मशीनें कहाँ से मिलेगी पूर्ण विवरण दे ताकि व्यापारशुरु किया जा सके हाँ एक बात और रिहायशी इलाके में अगर जमीन है तो वहाँ शुरु किया जा सकता है की नही
कील बनाने के लिए Licence हेतु आवेदन कहाँ और किस विभाग में करना है और क्या एक ही मशीन से अलग अलग साइज की कीलें बनाया जा सकता है इसकी जानकारी देने की कृपा करें।