महिलाएं घर के खर्च के लिए कुछ पैसे इकठ्ठे करके रखती हैं, ताकि वे अपने परिवार की देखभाल अच्छे से कर सकें. लेकिन यदि वे खुद की एक नई पहचान बनाने के लिए खुद का एक व्यवसाय शुरू करें, तो उन्हें आत्मनिर्भर बनने से कोई नहीं रोक सकता है. अब महिलाएं यदि किसी व्यवसाय को शुरू करेंगी तो जाहिर सी बात हैं कि उन्हें उसमें निवेश तो करना होगा. यदि वे अपने लिए घर खर्च में से कुछ पैसे बचा कर रखती हैं तो कम निवेश में सही कुछ व्यवसाय शुरू किये जा सकते हैं. जिसके आइडियाज लेकर हम इस लेख को आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं.
महिलाओं के लिए कम निवेश वाले बिज़नेस आइडियाज
कम निवेश वाले कुछ बिज़नेस आइडियाज इस प्रकार है जिसे महिलायें शुरू कर सकती हैं –
5. पेंटिंग या कढ़ाई से कपड़े की डिज़ाइन का व्यवसाय
कपड़ों पर विभिन्न तरह की कढ़ाई या फैब्रिक पेंटिंग की डिज़ाइन करने से वह कपड़े बहुत ही आकर्षक लगने लगते हैं. खास करके साड़ी या बैडशीट पर यह डिजाइनिंग का काम किया जाता हैं. और यह काम करना महिलाओं को बहुत पसंद होता हैं. यदि महिलाएं लोगों से ऑर्डर लेकर उनकी पसंद अनुसार उनके लिए कपड़ों पर कढ़ाई या पेंटिंग का करती हैं. इसके बदले में पैसे लेकर वे खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं. वे दूर रहने वाले लोगों से भी ऑर्डर लेकर उन्हें होम डिलिवरी की सुविधा भी दे सकती हैं. आजकल लोगों को डिज़ाइनर कपड़े पहनने का शौक भी काफी होता हैं इसलिए इसकी मांग भी अधिक रहती है. आपको इससे बहुत मुनाफा होगा.
महिलाएं यदि घर से ही बुटीक का व्यवसाय शुरू करें तो उन्हें इससे ज्यादा मुनाफा होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.